जनपद – संतकबीरनगर दिनॉक 04.04.2021
डे नाइट न्यूज़
नेशनल न्यूज़ नेटवर्क
थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत ग्राम परदेसवा में लगी आग को स्थानीय पुलिस द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से शीघ्रतापूर्वक बुझाया गया
Day night news
Netional News network
संजय कुमार यादव ब्यूरो चीफ
जनपद संत कबीर नगर की रिपोर्ट
आज दिनांक 04.04.2021 को थाना कोतवाली खलीलाबाद के चौकी काँटे क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परदेसवा व थाना दुधारा के चौकी पचपोखरी क्षेत्रान्तर्गत थुरण्डा के सिवान में लगी आग की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया परन्तु क्षतिग्रस्त हुए गेहूँ फसल के मालिकों द्वारा मुआवजे की बात की जाने लगी मौके पर उनको समझा बुझाकर शान्त कराया गया तथा किसानों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति हेतु मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी खलीलाबाद द्वारा क्षतिपूर्ति दिए जाने के सम्बन्ध में आश्वासन दिया गया । वहाँ पर आग लग जाने के कारण उपस्थित भीड़ का फायदा उठाकर कुछ बाहरी अराजक तत्वों द्वारा पुलिस के साथ अभद्रता की गयी, जिनको स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से चिन्हित कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है ।