केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ कल कप्तानगंज ब्लॉक के पोखरा बाजार में आयोजित जय जवान जय किसान के तहत किसान चौपाल का आयोजन कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया गया।जिस में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने किसान विरोधी काले कानून की मांग को लेकर लगभग 93 दिनों से चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए लोगो को उसके हान के बारे में बताया । साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि ये सरकार सिर्फ अपने कुछ पूज्यपत्ति मित्रों को लाभ देने के लिए समर्पित है । इसमे उन्हों ने ये भी कहा कि ये बिल सिर्फ किसानों के विरोध का नही बल्कि हर उस नागरिक की थाली में दाल,चावल, सब्ज़ी और इत्यादि बचेगा की नही ये सारे सवालों को रखते हुए उन्हों ने केंद्र सरकार को घेरने की कोशिस की । उस मौके पर देवेंद्र श्रीवास्तव, अनिरिध त्रिपाठी,अम्बिका सिंह,सोमनाथ पांडेय,प्रशांत पांडेय,ज्ञानू पांडेय,प्रदीप चौधरीसनी,जितेंद्र और अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे।
